Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 22 अगस्त 2016 (16:29 IST)
प्रधानमंत्री ने भारतीय ओलंपिक दल को दी बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रियो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए सोमवार को भारतीय दल को बधाई दी और साथ ही यादगार खेलों की मेजबानी के लिए मेजबान देश ब्राजील को भी बधाई दी।
मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि विशेष रूप से रियो 2016 में भारतीय दल को बधाई देना चाहता हूं। प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। उन्होंने लिखा कि मेजबान राष्ट्र ब्राजील को दुनियाभर के लोगों की मेजबानी और यादगार ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए आभार।
मोदी ने ट्वीट किया कि रियो 2016 का भव्य समापन समारोह। मैं खेलों में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को बधाई देता हूं। ओलंपिक में भारत के लिए महिला बैडमिंटन एकल में पीवी सिंधु ने रजत जबकि साक्षी मलिक ने महिला कुश्ती में कांस्य पदक जीता। (भाषा)