बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Reliance and Nvidia will together create AI based supercomputer
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 (20:46 IST)

Reliance और NVIDIA के बीच हुआ समझौता, भारत में बनाएंगे AI आधारित Super Computer

Reliance Industries
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए जियो प्लेटफॉर्म और एनवीडिया में साझेदारी
  • आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बड़ी ताकत बनकर उभरेगा भारत
  • देश के उद्योगों को कई प्रतियोगी कंपनियों से आगे बढ़ने में करेगा मदद
Reliance and NVIDIA will make Super Computers : उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एनवीडिया (NVIDIA) के साथ मिलकर भारत में कृत्रिम मेधा (AI) पर आधारित सुपर कंप्यूटर बनाने की शुक्रवार को घोषणा की। एनवीडिया (NVIDIA) ने कहा, रिलायंस (Reliance) के साथ समझौता भारत का अपना बड़ा भाषा मॉडल विकसित करेगा।
 
दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा, कंपनियां एआई ढांचा बनाने के लिए मिलकर काम करेंगी जो आज भारत के सबसे तेज सुपरकंप्यूटर से भी अधिक शक्तिशाली है। इस घोषणा से कुछ दिन पहले एनवीडिया के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेनसेन हुआंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने हाल ही में कंपनी के एजीएम में एक बड़ा वादा किया था– हर भारतीय तक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पहुंचाने का। मुकेश अंबानी के शब्दों में, सात साल पहले जियो ने वादा किया था कि हम ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को हर जगह, हरेक भारतीय तक पहुंचाएंगे। हमने अपना वादा पूरा किया। आज जियो वादा कर रहा है कि हम देश के कोने-कोने में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस हर भारतीय तक पहुंचाकर ही दम लेंगे।
 
मुकेश अंबानी ने कहा कि इस पार्टनरशिप से भारत का विकास और तेज़ी पकड़ेगा, भारत बहुत सारा डेटा का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन अब हम इससे और आगे बढ़ रहे हैं। हम अब टेक्नॉलोजी का ढांचा बना रहे हैं जिससे देश का तेज़ी से विकास करने में मदद मिलेगी।
 
एनवीडिया के साथ मिलकर हम कंप्यूटिंग और टेक्नॉलोजी सुपर सेंटर बना रहे हैं। इससे देश को वैसी ही मदद मिलेगी जैसे कि जियो के आने के बाद डिजिटल क्षेत्र में मिली थी। अंबानी ने कहा, मुझे खुशी है कि जियो और एनवीडिया एक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक नई यात्रा साथ शुरू कर रहे हैं।
 
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, जियो में हम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की उपलब्धता और उपयोग को लोकतांत्रिक बनाकर भारत की तकनीकी क्रांति को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एनवीडिया के साथ हमारा सहयोग इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ मिलकर, हम एक एडवांस्ड एआई क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेंगे जो सुरक्षित हो, सस्टेनेबल और भारत के अद्वितीय अवसरों के लिए काफी अधिक महत्वपूर्ण है।
 
अंबानी ने कहा, हमारा लक्ष्य एआई को देशभर के रिसर्चर्स, स्टार्ट-अप और उद्यमों के लिए सुलभ बनाना है, ताकि भारत को तेजी से एआई पावरहाउस बनने की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके। इस मौके पर जेन्सेन हुआंग, संस्थापक और सीईओ, एनवीडिया ने कहा कि भारत में अत्याधुनिक एआई सुपर कंप्यूटर बनाने के लिए रिलायंस के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है।
 
उन्‍होंने कहा, भारत के पास लार्ज स्केल, डेटा और प्रतिभा है। सबसे एडवांस्ड एआई कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ रिलायंस इसका निर्माण कर सकता है। उनके पास बड़े भाषा मॉडल हैं जो भारत के लोगों के लिए भारत में निर्मित जेनरेटर एआई एप्लीकेशंस को पावर प्रदान करते हैं। 
 
अंबानी ने कहा, नया एआई क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर भारत भर में रिसर्चर्स, डेवलपर्स, स्टार्टअप, वैज्ञानिकों, एआई प्रेक्टिशनर्स और अन्य लोगों को इंस्टेंट कंप्यूटिंग और हाई-स्पीड, सुरक्षित क्लाउड नेटवर्किंग तक पहुंचने में सक्षम करेगा ताकि कार्यभार को सुरक्षित रूप से और अत्यधिक एनर्जी कुशलता से चलाया जा सके। नया बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की प्रमुख पहलों और एआई परियोजनाओं की एक विस्तृत सीरीज को गति देगा, जिसमें एआई चैटबॉट, ड्रग डिस्कवरी, क्लाइमेट रिसर्च और बहुत कुछ शामिल हैं।
 
उन्‍होंने कहा, इस नई सहभागिता के तौर पर एनवीडिया को सबसे एडवांस्ड एआई मॉडल्स बनाने के लिए जियो को सीपीयू, जीपीयू, नेटवर्किंग और एआई ऑपरेटिंग सिस्टम और फ्रेमवर्क सहित एंड-टू-एंड सुपरकंप्यूटर तकनीक प्रदान करेगा। जियो क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रबंधन और रखरखाव करेगा और कस्टमर कनेक्ट और एक्सेस की देखरेख करेगा।

एनवीडिया ने वर्ष 2004 में भारत में परिचालन शुरू किया था और यहां कंपनी के चार इंजीनियरिंग विकास केंद्र गुरुग्राम, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरु में हैं। इन केंद्रों में लगभग 3800 कर्मी कार्यरत हैं।
 
बयान में एनवीडिया ने कहा, रिलायंस के साथ समझौता भारत का अपना बड़ा भाषा मॉडल विकसित करेगा, जो देश की विविध भाषाओं पर प्रशिक्षित होगा और यहां जेनेरिक एआई अनुप्रयोगों के लिए तैयार किया जाएगा। एनवीडिया सबसे उन्नत जीएच200 ग्रेस हॉपर सुपरचिप और क्लाउड में एक एआई सुपर कंप्यूटिंग सेवा डीजीएक्स क्लाउड तक पहुंच प्रदान करेगी।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया घोसी उपचुनाव में जीत का जश्न