शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Regional News, Burhan Wani, terrorist, Hizbul commander
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (20:54 IST)

10 लाख का इनामी हिजबुल कमांडर बुरहान वानी मुठभेड़ में ढेर

10 लाख का इनामी हिजबुल कमांडर बुरहान वानी मुठभेड़ में ढेर - Regional News, Burhan Wani, terrorist, Hizbul commander
जम्मू। 10 लाख रुपए का इनामी आतंकवादी और हिजबुल का कमांडर बुरहान वानी को आज सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मारा गया। अनंतनाग के पास सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और इसी मुठभेड़ में बुरहान मारा गया है। हिजबुल का यह कमांडर कश्मीर के युवाओं में काफी लोकप्रिय था और वह नौजवानों को आतंक की तरफ आकर्षित कर रहा था। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने आतंकी के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।  
त्राल का रहने वाला बुरहान डेढ़ साल के भीतर काफी लोकप्रिय हो गया था और वह हर जुम्मे को बड़े प्रदर्शन में भाग लेकर कश्मीरी युवाओं को आतंक की तरफ मोड़ने के लिए भाषण देता रहता था। इसके कई फालोअर थे जो उसके आतंकी वीडियो को वायरल करते थे। वह युवा पीढ़ी का फैन बन चुका था। 
 
कुछ समय पहले बुरहान का भाई जब उससे मिलने जा रहा था, सुरक्षाबलों ने उसे भी मार गिराया था। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था। वह कभी क्रिकेट खेलते दिखाया जाता था, कभी आतंक का चेहरा सामने आता था। ताजा समाचार यह है कि सुरक्षाबलों ने बुराहान के साथ 2 अन्य आतंकियों को भी मार गिराया गया है।  जैसे ही बुराहान की मौत की खबर उसके गृहनगर ताल पहुंची, वहां पर दुकाने बंद हो गई और तनाव की स्थिति बनती दिखाई दे रही है। सुरक्षाबल और पुलिस के लिए अब इस तनाव से निपटना ही सबसे बड़ी चुनौती होगी। हालांकि कश्मीर इस वक्त काफी नाजुक दौर से गुजर रहा है।  यहां के भटके हुए युवाओं में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी एक तरह से 'नायक' बनकर सामने आया था। 

उसकी मौत की सफलता राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है। हर शुक्रवार को जब जुम्मे की नमाज होती थी, तब वहां बुरहान भी मौजूद रहता था और वह अपने आक्रामक भाषण की वजह से सुर्खियां बटोरता। यही कारण है कि हजारों कश्मीरी युवाओं के लिए वह हीरो बन गया था।  उसकी मौत की खबर के बाद पूरे जम्मू में तनाव का वातावरण बनता जा रहा है। लोग उसकी मौत को लेकर ही चर्चा कर रहे हैं। जम्मू के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने ट्‍वीट भी किया है।  
 
(वेबदुनिया न्यूज)
ये भी पढ़ें
मप्र के कई जिलों में भारी वर्षा, सतना, रीवा जिलो में बाढ़ की स्थिति