मोदीराज में RBI ने पहली बार बढ़ाई ब्याज दरें, महंगी होगी आपकी EMI
रिजर्व बैंक ने बुधवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए रेपो दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत करने का ऐलान किया। रिवर्स रेपो दर भी 0.25 फीसदी बढ़ाई गई है। मोदी राज के चार साल में पहली बार रिजर्व बैंक ने ब्याज दर में वृद्धि की है। इस फैसले से आम आदमी को बड़ा झटका लगेगा। अब होम और कार लोन की EMI में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।
आरबीआई के इस फैसले के बाद सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक जल्द ही इस संबंध में घोषणा कर देंगे।
20 साल के लिए 30 लाख रुपए के होम लोन पर आपकी हर महीने 476 रुपए ईएमआई बढ़ने की आशंका है। इसी तरह 5 साल के लिए 10 लाख तक का कार लोन लेने पर आपकी ईएमआई 123 रुपए बढ़ सकती है।
वित्त वर्ष 2017-2018 की चौथी तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 7.7 फीसदी रही है। जानकार इसे इकोनॉमी के पटरी पर लौटने के रूप में देख रहे हैं। अर्थव्यवस्था की मजबूती को देखते हुए आरबीआई ने रेपो दर और रिवर्स रेपो दल में वृद्धि का फैसला किया है।