रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi dream
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 जून 2018 (21:32 IST)

राहुल का बड़ा सपना, जब मोबाइल फोन पर लिखा होगा 'मेड इन मंदसौर'...

राहुल का बड़ा सपना, जब मोबाइल फोन पर लिखा होगा 'मेड इन मंदसौर'... - Rahul Gandhi dream
मंदसौर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मेरा सपना है, जब मोबाइल फोन पर 'मेड इन मंदसौर' लिखा हो। 
 
मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान गोलीबारी में मारे गए किसानों की बरसी पर राहुल गांधी ने अपना मोबाइल दिखाते हुए कहा कि मेरा सपना है कि जब मैं 5-7 साल बाद यहां आऊं तो मोबाइल फोन पर मुझे मेड इन मंदसौर लिखा हुआ नजर आए। उनका आशय था कि ऐसा करने के लिए राज्य कांग्रेस की सरकार होना भी जरूरी है। 
 
उन्होंने कहा कि ऐसा न तो शिवराजसिंह चौहान कर सकते हैं और न ही नरेन्द्र मोदी। हां, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ ऐसा कर सकते हैं।