शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rate of interest on GPF
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (15:08 IST)

बड़ी खबर, GPF पर 8 प्रतिशत का ब्याज बरकरार रखा

GPF
नई दिल्ली। सरकार ने सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) तथा अन्य संबंधित योजनाओं पर ब्याज दर अप्रैल - जून तिमाही के लिए 8 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। यह ब्याज दर पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज के बराबर है। 
 
आर्थिक मामलों के विभाग ने एक अधिसूचना में कहा, 'जीपीएफ और अन्य सामान्य बचत योजनाओं पर ब्याज दर एक अप्रैल से 30 जून 2019 के लिए 8 प्रतिशत होगी। यह ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे तथा रक्षा बलों की भविष्य निधि पर लागू होगी। 
 
पिछले महीने सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) तथा पीपीएफ समेत लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर को बरकरार रखा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'पीएम नरेन्द्र मोदी' की स्क्रीनिंग पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक