बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh said, India will talk to Nepal
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जून 2020 (14:31 IST)

नेपाल विवाद पर बोले राजनाथ सिंह, दोनों देशों में 'रोटी-बेटी' का संबंध, बातचीत से दूर होंगी गलतफहमियां

नेपाल विवाद पर बोले राजनाथ सिंह, दोनों देशों में 'रोटी-बेटी' का संबंध, बातचीत से दूर होंगी गलतफहमियां - Rajnath Singh said, India will talk to Nepal
नई दिल्ली। भारत द्वारा लिपुलेख दर्रे तक बनाई गई सड़क के पूरी तरह भारतीय क्षेत्र में होने की बात पर जोर देते हुए केंद्र‍ीय रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार नेपाल के साथ 'गलतफहमियों' को बातचीत के जरिए हल करने में विश्वास रखती है।
सिंह ने उत्तराखंड के लिए एक डिजिटल रैली में दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके बीच 'रोटी और बेटी' का संबंध है और दुनिया की कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती। उन्होंने कहा कि हमारे बीच केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध ही नहीं हैं बल्कि आध्यात्मिक संबंध भी हैं और भारत इसे कभी भूल नहीं सकता। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच संबंध कैसे टूट सकते हैं?
 
दरअसल, नेपाल की संसद ने शनिवार को देश के नए राजनीतिक नक्शे को अद्यतन करने के लिए संविधान में संशोधन के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया है। वह सीमा पर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 3 इलाकों पर अपना दावा कर रहा है।
सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत द्वारा बनाई गई सड़क से यदि नेपाल के लोगों में कोई गलतफहमी हुई है तो उसे बातचीत के जारिए दूर किया जाएगा। रक्षामंत्री ने कहा कि भारत के लोगों के मन में नेपाल के लिए कोई कड़वाहट हो ही नहीं सकती। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने, तीन तलाक को समाप्त करने जैसे वादों को पूरा किया है।
 
उन्होंने कहा कि नेताओं के वादों और उनके कामों में जो अंतर है उसने 'विश्वसनीयता का संकट' पैदा कर दिया था, लेकिन मोदी सरकार ने पार्टी के घोषणापत्र में कही गई बातों पर अमल करके इस पर विजय पाई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की हुई है हत्या, की जाए CBI जांच : पप्पू यादव