शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जून 2018 (17:33 IST)

मोदी से मिलेंगे राजनाथ, कश्मीर पर होगी बात

मोदी से मिलेंगे राजनाथ, कश्मीर पर होगी बात - Rajnath Singh
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में 'रमजान संघर्षविराम' पर निर्णय को लेकर चल रही सरकार की कवायद के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उन्हें कश्मीर की मौजूदा स्थिति की जानकारी देंगे।
 
 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गत 16 मई को सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर में रमजान के दौरान अभियान न चलाने के निर्देश दिए थे और यह अवधि शनिवार को ईद के बाद पूरी हो जाएगी। सरकार को इसे आगे बढ़ाने या न बढ़ाने के बारे में निर्णय लेना है और पिछले कुछ दिनों से उच्चस्तरीय बैठकों में इसे लेकर कवायद चल रही है। सिंह मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को सेना के जवान औरंगजेब की आतंकवादियों द्वारा हत्या तथा पत्रकार शुजात हुसैन की हत्या के बाद घाटी में उत्पन्न स्थित से अवगत कराएंगे।
 
सूत्रों के अनुसार सरकार ईद के दिन या उसके तुरंत बाद रमजान संघर्ष विराम के बारे में घोषणा कर सकती है। इस बारे में निर्णय लेते समय आगामी 28 जून से शुरू होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा को भी ध्यान में रखा जाएगा। यात्रा के दौरान किए जाने वाले इंतजामों के बारे में भी पिछली कई बैठकों में विचार-विमर्श किया गया है और इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा गया है।
 
उल्लेखनीय है कि केंद्र की इस पहल के शुरू में अच्छे परिणाम सामने आए थे और खुद गृहमंत्री ने कहा था कि रमजान के दौरान संघर्षविराम रोकने के सरकार के निर्णय का अच्छा असर हुआ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पत्रकार बुखारी की हत्या में आईएसआई का हाथ : आरके सिंह