गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway to start Promotion on wheels
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (23:39 IST)

रेलवे चलाएगा प्रमोशन ऑन व्हील्स, अक्षय कुमार की Housefull 4 के लिए बुक हुई पहली ट्रेन

Railway
नई दिल्ली। अतिरिक्त राजस्व जुटाने के प्रयासों के तहत रेलवे ने एक नई योजना के तहत ट्रेनों को विज्ञापन संबंधी गतिविधियों के लिए बुक करने का फैसला किया है। रेलवे ने कहा कि ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स’ पहल के तहत विज्ञापन गतिविधियों और कला, संस्कृति, फिल्मों, टेलीविजन कार्यक्रमों, खेल इत्यादि के प्रचार के लिए विशेष ट्रेन उपलब्ध होंगी।
 
अक्षय कुमार अभिनीत ‘हाउसफुल 4’ के निर्माता अपनी फिल्म के प्रचार के लिए पहले ही एक ट्रेन बुक कर चुके हैं।
 
आईआरसीटीसी और पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित पहली विशेष ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स’ ट्रेन ‘हाउसफुल 4’ की टीम के साथ समन्वय कर हस्तियों और मीडियाकर्मियों को लेकर बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में 8 डिब्बे होंगे।
 
पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवीन्द्र भाकर के अनुसार ट्रेन कई राज्यों और सूरत, वड़ोदरा तथा कोटा जैसे महत्वपूर्ण जिलों से होकर गुजरेगी। 
 
ये भी पढ़ें
जिनपिंग ने देखी अमिर खान की 'दंगल', पीएम मोदी से कही बड़ी बात