शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi Shiv Sena Gujarat election results
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 दिसंबर 2017 (12:09 IST)

राहुल ने गुजरात हारा, जीता शिवसेना का दिल

राहुल ने गुजरात हारा, जीता शिवसेना का दिल - Rahul Gandhi Shiv Sena Gujarat election results
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि अमेठी से सांसद 47 वर्षीय राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मोड़ पर इस सबसे पुरानी पार्टी का बागडोर संभाला है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा है कि राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मोड़ पर कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी स्वीकार की है।

उन्हें शुभकामना देने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। मराठी दैनिक अखबार लिखता है कि अब राहुल गांधी को फैसला करने दें कि वह कांग्रेस को सफलता के शिखर पर ले जाना चाहते हैं या रसातल में। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ने गुजरात में अंतिम चुनावी परिणाम की परवाह किये बगैर चुनाव प्रचार में खुद को झोंका।

इसके अनुसार जब हार के डर से (भाजपा के) बड़े बड़े महारथियों के चेहरे स्याह पड़ गए थे तब राहुल गांधी नतीजे की परवाह किये बगैर चुनावी रण में लड़ रहे थे। यही आत्मविश्वास राहुल को आगे ले जायेगा। भाजपा एवं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना ने पूछा कि जो यह सोचते हैं कि बीते 60 बरस में कुछ नहीं हुआ और भारत ने सिर्फ इन्हीं तीन साल में प्रगति की है, ऐसा जिन्हें लगता है वे इंसान हैं या मूर्खता के प्रतीक?

पार्टी ने दावा किया कि कौन जानता है कि हमारे सामने ऐसा नया इतिहास रख दिया जाए कि भारत ने बीते एक साल में ही आजादी हासिल की और यह भी कि 150 वर्ष का आजादी का आंदोलन एक झूठ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2017 : दलीय स्थिति