बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi demanded an apology from the Home Minister
Last Updated : बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (15:01 IST)

आंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा देश, राहुल गांधी ने की गृहमंत्री से माफी की मांग

आंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा देश, राहुल गांधी ने की गृहमंत्री से माफी की मांग - Rahul Gandhi demanded an apology from the Home Minister
Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर (Ambedkar) के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर बुधवार को नई दिल्ली में कहा कि देश संविधान निर्माता का अपमान सहन नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गृहमत्री को माफी मांगनी चाहिए।ALSO READ: गृहमंत्री शाह की आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर संसद परिसर में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
 
बाबा साहेब संविधान निर्माता हैं : राहुल गांधी ने संसद परिसर में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर साझा करते हुए अपने व्हाइट्सएप चैनल पर पोस्ट किया कि बाबा साहेब संविधान निर्माता हैं, देश को दिशा देने वाले महापुरुष हैं। उनका अपमान, उनके निर्मित संविधान का अपमान देश नहीं सहेगा। गृहमंत्री माफी मांगें।ALSO READ: अमित शाह के बचाव में उतरे नरेन्द्र मोदी, अंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
 
आंबेडकरजी का नाम लेना मानवीय गरिमा का प्रतीक : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि आंबेडकरजी का नाम लेने से अधिकार मिलते हैं। आंबेडकरजी का नाम लेना मानवीय गरिमा का प्रतीक है। आंबेडकरजी का नाम करोड़ों दलितों-वंचितों के आत्मसम्मान का प्रतीक है। कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने राज्यसभा में 'भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा' विषय पर 2 दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबा साहेब का अपमान किया।ALSO READ: अमित शाह के बचाव में क्यों उतरे PM नरेंद्र मोदी, अंबेडकर पर बैकफुट पर भाजपा?
 
मुख्य विपक्षी दल ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश जारी किया जिसमें गृहमंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं कि अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने अमित शाह की टिप्पणी को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष गृहमंत्री की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने आतंकवाद के मामलों में 6 आरोपियों को दिया 2 सप्ताह का समय