मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 25 दिसंबर 2018 (22:27 IST)

राहुल का बड़ा हमला, कार्यकर्ताओं के सवालों का भी सामना नहीं कर सकते मोदी

राहुल का बड़ा हमला, कार्यकर्ताओं के सवालों का भी सामना नहीं कर सकते मोदी - Rahul Gandhi attacks Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवाददाता सम्मेलन में सवालों का सामना करने की चुनौती दे चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उन पर एक और हमला करते हुए कहा कि मोदी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का भी सामना नहीं कर सकते।
 
राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि संवाददाता सम्मेलन की बात छोड़िये वह (प्रधानमंत्री) बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सवालों का भी सामना नहीं कर सकते।
 
इसके साथ उन्होंने एक अंग्रेजी दैनिक की खबर का लिंक साझा किया है जिसका शीर्षक है - 'मध्यम वर्ग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता के सवाल पर स्टम्प हुए मोदी'। इसमें कहा गया है कि तमिलनाडु के विल्लूपुरम् जिले के भाजपा कार्यकर्ता निर्मल कुमार जैन ने मोदी से पूछा था कि सरकार क्यों मध्यम वर्ग से सिर्फ कर जुटाने में व्यस्त है, लेकिन उनका ध्यान नहीं रख रही। इस पर प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया और तमिलनाडु को छोड़कर 'वनक्कम पुडेचेरी!' कहकर पुडुचेरी के कार्यकर्ताओं से संवाद करने लगे। घटना पिछले सप्ताह बुधवार की है। 
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'संघर्ष कर रहे मध्यम वर्ग के लिए नमो का उत्तर है 'वनक्कम पुडुचेरी!' (वार्ता)