मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nitin Gadkari
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 दिसंबर 2018 (12:52 IST)

गडकरी ने कहा- नेहरू कहते थे, भारत का हर व्यक्ति देश के लिए समस्या है...

गडकरी ने कहा- नेहरू कहते थे, भारत का हर व्यक्ति देश के लिए समस्या है... - Nitin Gadkari
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू कहते थे कि इंडिया इज नॉट ए नेशन इट इज ए पॉपुलेशन। इस देश का हर व्यक्ति एक प्रश्न है, समस्या है।

गडकरी ने कहा कि उनके ये भाषण मुझे बहुत पसंद हैं। इसके मद्देनजर मैं इतना तो कह सकता हूं कि मैं देश के सामने समस्या नहीं रहूंगा। यदि सब लोग यह तय कर लें तो आधे प्रश्न तो सुलझाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवी कहते हैं कि समाज में ऐसा हुआ, वैसा हुआ।

गडकरी ने कहा कि आखिर देश यानी क्या कई समाज और समाज यानी क्या कई व्यक्ति। यदि सब लोग तय कर लें कि मेरे साथ भले ही समाज में किसी ने अन्याय किया होगा, लेकिन मैं किसी के साथ अन्याय नहीं करूंगा।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अनेक व्यक्तियों की गुणवत्ता बढ़ाकर जब उनमें सुधार आएगा तो देश और समाज में भी स्वत: सुधार आ जाएगा। उन्होंने कहा कि सिस्टम को सुधारने के लिए हम दूसरों की तरफ अंगुली उठाते हैं, लेकिन खुद पर कभी अंगुली नहीं उठाते। 
ये भी पढ़ें
यूरिया संकट को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ की अफसरों को खुली चेतावनी