• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nitin Gadkari
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (22:52 IST)

किरकिरी होने के बाद गडकरी की सफाई, माल्या पर मेरी टिप्पणी को तोड़ा-मरोड़ा गया

किरकिरी होने के बाद गडकरी की सफाई, माल्या पर मेरी टिप्पणी को तोड़ा-मरोड़ा गया - Nitin Gadkari
नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या को लेकर की गई उनकी टिप्पणी को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर संदर्भ से हटकर पेश किया। इससे एक दिन पहले बृहस्पतिवार को गडकरी के हवाले से कहा गया कि ‘एक बार कर्ज का भुगतान नहीं करने वाले माल्याजी को चोर कहना अनुचित है।’
 
 
गडकरी ने माल्या के खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही को उचित बताया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने शुक्रवार की शाम मीडिया से कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा था कि माल्या ने अगर कुछ गलत किया है और उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई चल रही है, तो यह उचित है। उन्होंने कहा कि मैंने यह भी कहा कि उनका (विजय माल्या का) खाता 40 साल से प्राइम खाता था और 41वें साल में बिगड़ गया, तो व्यापार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। इस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'कमल संदेश पदयात्रा' के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात-घूंसे