मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (15:53 IST)

...और राहुल गांधी के भाषण से भूकंप आ ही गया

...और राहुल गांधी के भाषण से भूकंप आ ही गया - rahul gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण से पहले उन पर 'भूकंप' को लेकर कटाक्ष किए जा रहे थे और लोकसभा में उनके भाषण के बाद भूकंप आ ही गया।
 
 
जब राहुल ने सदन में भाषण शुरू किया तो उन्होंने सीधे सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले शुरू कर दिए। इससे सदन में शोरशराबा शुरू हो गया। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन को कुछ समय के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
 
 
इसी बीच, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के भाषण से वाकई भूकंप आ गया। राहुल गांधी ने कहा था कि बिजनेसमैन मोदी मार्केटिक में पैसा लगाते हैं और सरकार कारोबारियों को ही फायदा पहुंचाती है। 
 
लोकसभा अध्यक्ष की नसीहत : सरकार ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाया। इसके तहत बिना नोटिस किसी पर सीधे आरोप नहीं लगाया जा सकता। इसके बाद स्पीकर श्रीमती महाजन ने कहा कि सांसदों से अपील की कि पैसों से जुड़े मामलों में सदन में सीधे आरोप न लगाएं। उसके लिए सबूत भी पेश करें। उनका इशारा राहुल की ओर ही था, लेकिन उन्होंने कहा कि वे किसी एक की बात नहीं कर रही हैं।  
ये भी पढ़ें
राहुल बोले- आपके लिए मैं पप्पू हूं, आंख मारी, गले भी मिले...