राहुल बोले- आपके लिए मैं पप्पू हूं, आंख मारी, गले भी मिले...
नई दिल्ली। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण काफी हंगामेदार रहा। उनके भाषण पर कई बार सदन में ठहाके गूंजे। प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
राहुल गांधी ने भाजपा और संघ परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं आपके लिए पप्पू हो सकता हूं, लेकिन मैं आपसे नफरत नहीं करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा और आरएसएस का आभारी जिन्होंने मुझे हिन्दुस्तान और हिन्दू होने का मतलब बताया।
मोदी से गले मिले : राहुल गांधी ने पहले तो मोदी पर जमकर हमले किए फिर भाषण समाप्त होने के बाद मोदी से हाथ मिलाया और उनसे गले भी मिले। एक बार तो प्रधानमंत्री की मुद्रा भी ऐसी हो गई, मानो वे कह रहे हों कि ये क्या कर रहे हो यार?
...और इधर सरदारनी भड़कीं : राहुल जैसे ही मोदी से गले मिलकर आगे बढ़े तो अकाली दल की सांसद और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भड़क गईं। उन्होंने राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह संसद है, मुन्ना भाई का पप्पी झप्पी एरिया नहीं है।
राहुल ने आंख मारी : राहुल गांधी जब लौटकर अपनी सीट पर बैठे तो उन्होंने अपने सहयोगियों की ओर देखकर आंख मार दी। संभवत: उनका आशय यही था कि अपना काम तो हो गया। क्योंकि सदन में राहुल के भाषण पर काफी हंगामा हुआ।
मनोरंजक भाषण : राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि भाजपा नेताओं ने मुझसे कहा कि मैं बहुत अच्छा बोला। दूसरी ओर भाजपा ने राहुल के भाषण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल का भाषण मनोरंजक था। मनोरंजन के लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है।