• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (14:18 IST)

राहुल गांधी ने कहा, देश की एकता और अखंडता सबसे अहम

राहुल गांधी ने कहा, देश की एकता और अखंडता सबसे अहम - Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों में सभी की  एकता बनाए रखना सबसे अहम है।
 
गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कई अहम कार्य करने को हैं, लेकिन एकता, स्थिरता तथा मजबूती सबसे अहम हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि हमारे समक्ष जो बड़े काम हैं उनमें मजबूती और स्थिरता के लिए सभी की एकता सबसे महत्वपूर्ण है।
 
उन्होंने लालबहादुर शास्त्री की तस्वीर भी पोस्ट की है और लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि। लालबहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर 19011 को उत्तरप्रदेश के मुगलसराय तथा निधन 11 जनवरी 1966 को ताशकंद हुआ था। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
चिदंबरम के बेटे को सुप्रीम कोर्ट की फटकार