• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chidambaram on Aadhar security
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (12:48 IST)

आधार में बदलाव, घोड़े तो भाग गए, अब क्या फायदा...

आधार में बदलाव, घोड़े तो भाग गए, अब क्या फायदा... - Chidambaram on Aadhar security
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आधार में नया सुरक्षा स्तर जोड़े जाने के प्रस्ताव पर तंज कसते हुए कहा कि यह प्रस्ताव घोड़ों के भाग जाने के बाद अस्तबल का दरवाजा बंद करने जैसा है।
 
चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा कि लाखों लोग कई सेवा प्रदाताओं को अनिवार्य होने के कारण अपनी आधार संख्या पहले ही मुहैया करा चुके हैं। ऐसे में नया सुरक्षा स्तर जोड़े जाने का प्रस्ताव घोड़ों के भाग जाने के बाद अस्तबल का दरवाजा बंद करने जैसा है।
 
गौरतलब है कि आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सरकार ने आधार संख्या को सुरक्षित करने के लिए 16 अंकों की वर्चुअल आईडी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
ये भी पढ़ें
लालू की सजा कम कराने की सिफारिश का आरोप, जालौन डीएम फंसे