गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul comment on New india
Written By

योग दिवस पर ट्वीट कर राहुल फंसे, परेश रावल ने किया बहुत ही तीखा कमेंट

योग दिवस पर ट्वीट कर राहुल फंसे, परेश रावल ने किया बहुत ही तीखा कमेंट - Rahul comment on New india
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ट्‍वीट कर बुरी तरह फंस गए। इस ट्‍वीट के बाद उन्हें लोगों ने ट्रोल किया साथ ही उन्हें परेश रावल का बहुत ही तीखा कमेंट भी झेलना पड़ा।
 
दरअसल, राहुल गांधी ने योग दिवस पर आर्मी डॉग यूनिट के कु्त्तों का फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'न्यू इंडिया'। लोगों ने उसे नकारात्मक मानकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस फोटो में आर्मी के कुत्ते अपने ट्रेनर के साथ योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
 
सबसे तीखा कमेंट फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता परेश रावल ने किया। उन्होंने कहा कि राहुल जी, न्यू इंडिया में तो कुत्ते भी आपसे होशियार हैं। 
पिंकू शुक्ला नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि सोचिए राहुल सनातन धर्म की योगेश्वर विद्या सेना और उनके सहयोगी कुत्ते का मजाक उड़ाते हैं तो देश के आम जनता के प्रति इनका मन कितना विषाक्त होगा। फिर भी 12 करोड़ लोगों ने इन्हें वोट दिए हैं इनकी पार्टी को। 
 
एक अन्य ट्‍वीट में कहा गया कि आपके अनुसार नया भारत कैसा होना चाहिए! संसद भवन जहां पर भारत का भविष्य लिखा जाता है वहां पर बैठकर आप मोबाइल पर पोगो खेलते हैं, तो भारत का भविष्य कैसा होगा। आप खुद ही आपने पर लागू करके देख लो।
गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में न्यू इंडिया का जिक्र करते रहे हैं, वहीं राहुल परोक्ष रूप से उन पर निशाना साधते रहे हैं। अत: लोगों के राहुल के ट्‍वीट को भी उसी संदर्भ में भी लिया।