टैगोर के नोबेल पदक की चोरी : बाउल गायक गिरफ्तार
कोलकाता। रवीन्द्रनाथ टैगोर के नोबेल पुरस्कार मेडल की चोरी में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में एक बाउल गायक को गिरफ्तार किया गया है। मेडल की चोरी 2004 में हुई थी।
एक सीआईडी अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि प्रदीप बौरी को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बीरभूम जिले के रूपपुर गांव से इस महीने की शुरुआत में ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि बौरी को नार्को विश्लेषण परीक्षण के लिए गुजरात ले जाया जाएगा। अदालत ने इसकी इजाजत दे दी है।
उन्होंने बताया कि सीबीआई द्वारा दो सप्ताह से हिरासत में रखे गए बौरी से पूछताछ के बाद यह साफ हो गया कि उसे पूरे मामले की जानकारी थी और यह भी पता था कि चोरी में कौन लोग शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि बौरी ग्राम पंचायत प्रधान रह चुका है और उसने चोरी में शामिल लोगों को राज्य से भागने में मदद की थी।
उन्होंने बताया कि बौरी से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि चोरी में एक बांग्लादेशी और दो यूरोपीय नागरिक शामिल थे। टैगोर को नोबेल पुरस्कार 1913 में मिला था। मेडल की चोरी विश्व भारती विश्वविद्यालय के संग्रहालय से हुई थी। (भाषा)