PM मोदी ने कहा, भारतीय युवा नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ
Prime Minister Modi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारतीय युवा नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हैं। प्रधानमंत्री ने यह बात टिप्पणी माइक्रोसॉफ्ट के डेवलपर प्लेटफॉर्म गिटहब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थॉमस डोह्मके की उस टिप्पणी के जवाब में कही जिसमें उन्होंने कहा था कि वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गज के रूप में भारत के उदय को रोकना मुश्किल है।
डोह्मके ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, बेशक, मुझे भारत के लिए कुछ प्यार दिखाना होगा। अब भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती डेवलपर आबादी है और वैश्विक टेक टाइटन के रूप में भारत के उदय को रोकना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि भारत के डेवलपर्स एक लंबी छलांग लगा रहे हैं क्योंकि वे एआई बनाने के लिए एआई (कृत्रिम मेधा) का लगातार उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, सार्वजनिक उत्पादक एआई परियोजनाओं में योगदानकर्ताओं की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है।
उन्होंने कहा, इससे इस बात की अधिक संभावना है कि अगली बड़ी एआई बहुराष्ट्रीय कंपनी इस महाद्वीप से निकलेगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा, जब नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी की बात आती है तो भारतीय युवा सर्वश्रेष्ठ हैं। डोह्मके ने कहा कि उनके मंच पर जनरेटिव एआई परियोजनाओं में अमेरिका के बाद भारतीय दूसरे सबसे बड़े योगदानकर्ता हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour