गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Germany raises visa quota for skilled Indians by 4.5 times to 90K Prime Minister Narendra Modi
Last Modified: वडोदरा , सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (17:43 IST)

90,000 भारतीयों को वीजा देगा जर्मनी, वडोदरा में युवाओं से क्या बोले PM मोदी

90,000 भारतीयों को वीजा देगा जर्मनी, वडोदरा में युवाओं से क्या बोले PM मोदी - Germany raises visa quota for skilled Indians by 4.5 times to 90K Prime Minister Narendra Modi
जर्मनी ने हर साल 90000 भारतीयों को वीजा देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा में कहा कि जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने हर साल 90,000 भारतीयों को वीजा देने की घोषणा की है, अब कौशल विकास की जिम्मेदारी हमारी है। 
 
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत को अधिक ध्यान से और गंभीरता से सुन रही है। पीएम मोदी ने अमरेली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि जल प्रबंधन के क्षेत्र में गुजरात के काम ने देश में एक मिसाल कायम की है।
उन्होंने कहा कि वडोदरा में विमान निर्माण परियोजना से हमारा ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ मिशन भी मजबूत होगा। यह परिवेशी तंत्र देश में पहला असैन्य विमान बनाने में मदद करेगा।
 
वडोदरा फैक्टरी में निर्मित विमान का भविष्य में निर्यात भी किया जाए। गुजरात के अमरेली जिले के बंदरगाहों को बंदरगाह आधारित विकास पहल के तहत विकसित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
केदारनाथ से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन, CM धामी ने कहा- डबल इंजन सरकार का सबको लाभ