• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prashant Bhushan attacks Kejriwal
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 25 मई 2016 (08:23 IST)

केजरीवाल सिद्धांतहीन, मोदी से भी मिला सकते हैं हाथ : भूषण

Prashant Bhushan
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूरी तरह सिद्धांतहीन बताते हुए उनके मित्र से विरोधी बने प्रशांत भूषण ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी नेता निजी लाभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हाथ मिला सकते हैं।
 
भूषण ने कहा कि केजरीवाल पूरी तरह से सिद्धांतहीन हैं। जिस दिन उन्हें सहूलियत होगी, वह मोदी से हाथ मिला लेंगे। मुझे इस संबंध में कोई संदेह नहीं है। भूषण अभी अमेरिका की निजी यात्रा पर हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल नीत दिल्ली सरकार और मोदी नीत केंद्र सरकार कई मुद्दों को लेकर आमने सामने रहे हैं।
 
आप छोडने के बाद भूषण ने योगेंद्र यादव के साथ स्वराज अभियान की स्थापना की है। भारतीय-अमेरिकियों और भारतीयों के एक छोटे समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अफसोस है कि वह पहले ही केजरीवाल की इन विशेषताओं को नहीं पहचान सके।
 
भूषण ने कहा उन्होंने विश्वसनीयता हासिल करने के लिए मेरे और योगेंद्र जैसे लोगों का इस्तेमाल किया, और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि आप के फैसले लेने वाले निकाय में उन्हें बहुमत हो ताकि वह अपने एजेंडा पर आगे बढ़ सकें।
 
एक सवाल के जवाब में भूषण ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की दिलचस्पी भ्रष्टाचार से लड़ने में नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमं‍त्री अपने लिए जवाबदेही नहीं चाहते। उन्होंने आरोप लगाया कि वह आप विधायकों के खिलाफ कई भ्रष्टाचार मामलों के बारे में सुन रहे हैं।
 
पूर्व आप नेता ने आरोप लगाया कि अरविंद में मनमोहन सिंह सिंड्रोम है। उन्होंने कभी खुद पैसे नहीं लिए लेकिन अपने आसपास के लोगों को पैसे लेने दिया। पंजाब में विधानसभा चुनाव के बारे में भूषण ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार कांग्रेस से ज्यादा खराब होगी।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, वास्तव में, पंजाब में काफी बेहतर विकल्प है। मेरी नजर में वे आप से बेहतर रहेंगे। उनके पास अनुभव है। आप में कोई सिद्धांत नहीं रह गया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि स्वराज अभियान राजनीति में आने के लिए अभी तैयार नहीं है और इसमें करीब एक साल लगेगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आईएस समर्थक पोस्ट पर यह क्या बोल गया भारतीय कर्मचारी...