Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (14:00 IST)
मोदी का मुस्लिम कार्ड, अब देश में प्रोग्रेस पंचायत
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने मुस्लिमों को अपने साथ जोड़ने के लिए बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने देशभर में मुस्लिम पंचायत आयोजित करने का फैसला लिया है। इन मुस्लिम पंचायतों को प्रोग्रेस पंचायत का नाम दिया गया है।
प्रोग्रेस पंचायत की शुरुआत गुरुवार को हरियाणा के मेवात से होगी। इस पंचायत में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोझिकोड में मुस्लिमों पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि मुस्लिमों को वोट बैंक न समझा जाए। पीएम मोदी ने इस दौरान मुस्लिम समुदाय के उत्थान और उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ने की बात कही थी।