मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol diesel rates increased
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 मई 2020 (08:29 IST)

उत्पाद शुल्क बढ़ने से महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कितने बढ़े दाम...

Petrol
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने मंगलवार रात को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया।

उत्पाद शुल्क में इस बढ़ोतरी के बाद लोगों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों का कोई भी फायदा नहीं मिल पाएगा।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मांग नहीं होने के कारण पिछले माह ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 18.10 डॉलर के निम्न स्तर पर पहुंच गई थी। यह 1999 के बाद से सबसे कम कीमत थी। हालांकि इसके बाद कीमतों में थोड़ी वृद्धि हुई और यह 28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में घटते राजस्व की भरपाई के लिए दिल्ली सरकार ने भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। यहां मंगलवार से पेट्रोल के दाम में 1.67 रुपए व डीजल के दाम में 7.10 रुपए का इजाफा हुआ है।