• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pathankot terrorist attack
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 जनवरी 2016 (11:41 IST)

पठानकोट हमला : प्रधानमंत्री मोदी ने ली खास मीटिंग

पठानकोट हमला : प्रधानमंत्री मोदी ने ली खास मीटिंग - Pathankot terrorist attack
नई दिल्ली। पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात हाई लेवल बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव एस. जयशंकर समेत अहम अधिकारी शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि पठानकोट एयरबेस में 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल सहित 7 जवान शहीद हो गए हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी, क्योंकि आशंका व्यक्त की जा रही है कि 7 आतंकवादी थे जिसमें से 5 को मार गिराया गया है। 
 
सूत्रों के मुताबिक बैठक करीब दो घंटे तक चली। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट में आतंकी हमले को लेकर हालात की समीक्षा की। NSA अजीत डोभाल ने पीएम को ताजा हालात की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक NSA अजीत डोभाल ने पीएम के सामने वे सारे सबूत पेश किए जिनसे साबित होता है कि पठानकोट के आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई। बताया जा रहा है कि पठानकोट ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही पाकिस्तान के साथ होने वाली बातचीत की रणनीति बनाएगी।
 
दो दिनों के कर्नाटक दौरे से लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट में आतंकी हमले को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई। प्रधानमंत्री निवास पर हुई बैठक में आतंकी हमले को लेकर लंबी चर्चा हुई।
 
गौरतलब है कि इसी महीने की 15 तारीख को भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की बातचीत दिल्ली में होनी है। हमले के बाद इस बातचीत पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
 
अभी पिछले हफ्ते ही 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक काबुल से सीधे लाहौर पहुंचकर सबको चौंका दिया था। मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे। लाहौर में मोदी, नवाज शरीफ के घर करीब घंटेभर रुके थे। इसी दिन नवाज शरीफ की नातिन की शादी की रस्म थी।
 
मोदी और नवाज शरीफ की गर्मजोशी के साथ हुई मुलाकात के बाद से ही पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के सरगना बौखलाए हुए हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध और विवादित मुद्दों पर प्रस्तावित बातचीत की कोशिशों को फेल करने के लिए ही आतंकी संगठनों ने पठानकोट में हमला बोला है (एजेंसी)