गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistani terrorists may come through the sea-Rajnath
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (17:32 IST)

कोई हमें परेशान करेगा तो उसे चैन से नहीं रहने देंगे, राजनाथ की हुंकार

कोई हमें परेशान करेगा तो उसे चैन से नहीं रहने देंगे, राजनाथ की हुंकार - Pakistani terrorists may come through the sea-Rajnath
कोल्लम। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी देश के आतंकवादियों द्वारा भारत के समुद्री रास्तों और तटों का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए किए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन हम तटीय और समुद्री रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
केरल के कोल्लम में माता अमृतानंदमयी देवी के 66वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि भारत उन्हें चैन से रहने नहीं देगा, जो उसे परेशान करेंगे। रक्षामंत्री पुलवामा हमले के बाद वायुसेना द्वारा बालाकोट में आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए हमले का हवाला दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि हमारे पड़ोसी देश के आतंकवादी हमारे तटों पर बड़े हमले कर सकते हैं जो कि कच्छ से केरल तक फैला है। एक रक्षामंत्री के तौर पर मैं यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे देश की समुद्री रक्षा पूरी तरह से मजबूत है। 
सिंह ने कहा कि हम पूरी तरह से तटीय और समुद्री रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। पुलवामा हमले के संबंध में उन्होंने कहा कि हमारे देश का कोई भी नागरिक हमारे सैनिकों द्वारा दी गई कुर्बानी को नहीं भूल सकता है।