बुधवार, 30 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Owaisi attacks Modi
Written By
Last Modified: सहारनपुर , शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (07:45 IST)

... तो मोदी ताजमहल और लाल किले के निर्माण का भी श्रेय ले लेते : ओवैसी

... तो मोदी ताजमहल और लाल किले के निर्माण का भी श्रेय ले लेते : ओवैसी - Owaisi attacks Modi
सहारनपुर। एआईएमआईएम के नेता असादुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ताजमहल और लाल किले का निर्माण सालों पहले नहीं हुआ होता तो वह उनका भी श्रेय ले लेते।
 
गांधी पार्क में एक सार्वजनिक रैली में ओवैसी ने खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर और टेबल डायरी पर महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह मोदी की तस्वीर छापने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला।
 
उन्होंने कहा कि हर किसी को पता है कि चरखा दोनों हाथों से चलता है लेकिन मोदी उन तस्वीरों में एक ही हाथ से चरखा चलाते दिख रहे हैं।
 
ओवैसी ने कहा, 'खुशकिस्मती से लाल किला और ताज महल का निर्माण सालों पहले हो गया था नहीं तो प्रधानमंत्री ने उनका भी श्रेय ले लिया होता।' (भाषा)