शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Now Covishield will get a dose for Rs 600
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (17:10 IST)

बड़ी खबर, अब बढ़े हुए दामों पर ‍मिलेगी Corona Vaccine, जानिए कितनी रहेगी कीमत

Covishield Vaccine
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कहा है कि कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के थोड़े से हिस्से को निजी अस्पतालों को 600 रुपए प्रति डोज की दर पर बेचा जाएगा।
 
सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने एक मीडिया स्टेटमेंट जारी कर बताया कि वैक्सीन की यह कीमत अभी भी कई दूसरे चिकित्सकीय उपचारों की तुलना में कम है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि अग्रिम वित्त पोषण के चलते दुनिया भर में कोविड वैक्सीन की शुरुआती कीमत कम थी, लेकिन अब उत्पादन बढ़ाने के लिए निवेश करना होगा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में लोगों ने निजी अस्पतालों में वैक्सीन का डोज 250 रुपए में लगवाया था, लेकिन यदि सीरम द्वारा यदि 600 रुपए में वैक्सीन डोज दिया जाएगा तो इसकी करीब तीन गुना तक हो सकता है। 45 से ऊपर की आयु वाले ज्यादातर लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है, अब जल्द ही दूसरा डोज लगाया जाएगा।