• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Notbandi, Rahul Gandhi, Lalu Prasad Yadav, Narendra Modi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (23:28 IST)

मोदी विवाद में राहुल को मिला लालू का साथ...

Notbandi
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी पर सहारा और बिड़ला समूह से धन पाने के आरोप पर कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं इसका जवाब दें, नहीं तो इसकी जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में कराई जानी चाहिए।
लालू ने कहा कि राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर जो आरोप लगाए हैं वह ‘भूकम्प से भी बड़ा भूकम्प’ है। उन्होंने रुपया देने की तिथि तथा किसने दिया इस प्रमाण देने की बात कही है। प्रधानमंत्री स्वयं जवाब दें और यदि यह गलत है तो राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करें। राहुल द्वारा लगाए गए आरोप की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच कराए जाने का ऐलान करें।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के निर्णय को बिना तैयारी के लिया गया निर्णय बताते हुए लालू ने ‘अर्थव्यवस्था को चौपट’ करने तथा देश को ‘आर्थिक अराजकता’ में धकेलने का आरोप लगाया और ‘अंकल पोजर’ कहकर उपहास उड़ाया।
 
प्रधानमंत्री के अपने विपक्षियों पर वाराणसी में की गई टिप्पणी की ओर इशारा करते हुए लालू ने कहा कि नोटबंदी फ्लाप हो चुका है। इसके कारण देश में मचे हाहाकार और उत्पन्न आर्थिक अराजकता के कारण लोगों की आवाज को उठाने वालों को देशद्रोही कहा जा रहा है। जनता के साथ खड़े लोगों को बेईमान कहा जा रहा है।
 
लालू ने कहा कि वे (मोदी) कहते थे आतंकवादी और नक्सली कालाधन का उपयोग करते हैं तो वे बताएं कि नोटबंदी के जरिए क्या उनसे राशि निकलवा सके?
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर बार-बार नियम बदले जाने से जनता के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बिना किसी से विचार-विमर्श किए और प्रबंध किए नोटबंदी का ऐलान कर दिया गया। (भाषा)