सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. No Role In Attack On Migrants In Gujarat, Says Congress MLA Alpesh Thakor
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (12:27 IST)

गुजरात से उत्तर भारतीयों का पलायन : अल्पेश ठाकोर ने कहा मैं निर्दोष, उत्तरप्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

गुजरात से उत्तर भारतीयों का पलायन : अल्पेश ठाकोर ने कहा मैं निर्दोष, उत्तरप्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र - No Role In Attack On Migrants In Gujarat, Says Congress MLA Alpesh Thakor
अहमदाबाद। गुजरात में हिन्दीभाषी प्रवासियों पर हमले को लेकर आलोचनाओं से घिरे कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने मंगलवार को बिहार और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा एवं दावा किया कि वे या उनका संगठन हिंसा में शामिल नहीं है जिसकी वजह से लोग जा रहे हैं।
 
गुजरात की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ठाकोर और उनके संगठन गुजरात क्षत्रिय-ठाकोर सेना को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है। इन हमलों के सिलसिले में दर्ज कुछ प्राथमिकियों में भी इस संगठन का नाम है। 14 महीने की एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर 28 सितंबर को बिहार के एक मजदूर की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़क गई थी। बच्ची ठाकोर समुदाय से है।
 
अल्पेश ठाकोर ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है और दोनों ही चिट्ठियों का मजमून एक ही है। गुजरात से जाने वाले ज्यादातर प्रवासी इन्हीं दोनों राज्यों से हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा कि वे केवल बलात्कार पीड़िता के लिए इंसाफ मांग रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक रंग दे दिया। उन्होंने दावा किया कि उत्तरप्रदेश और बिहार के लोग अफवाहों पर आंख बंद कर विश्वास कर रहे हैं और गुजरात से जा रहे हैं तथा हमले सुनियोजित साजिश हैं।
ये भी पढ़ें
McDonald’s के कैचअप से निकले जिंदा कीड़े, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल