इंसाफ में देरी से कोर्ट में रो पड़ीं निर्भया की मां
नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में नया डेथ वारंट जारी करने को लेकर दाखिल हुई याचिका की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया की मां रो पड़ी।
सुनवाई के दौरान निर्भया की मां आशा देवी कोर्ट में फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने कोर्ट से कहा कि मेरे अधिकारों का क्या? मैं भी इंसान हूं, मुझे सात साल हो गए, मैं हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगा रही हूं। कृपया दोषियों को डेथ वारंट जारी करें।
कोर्ट ने कहा कि दोषी पवन के पिता को गुरुवार को कोर्ट द्वारा लीगल ऐड से वकील मिल जाएगा जिसके बाद मामले की सुनवाई की जाएगी। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।
उल्लेखनीय है कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने मंगलवार को निचली अदालत में एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर कहा था कि किसी भी दोषी ने पिछले सात दिन में कोई कानूनी विकल्प नहीं चुना है। अत: चारों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करें।