सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA raids 16 places in Delhi, UP in probe against new ISIS module
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 दिसंबर 2018 (14:15 IST)

ISIS के नए मॉड्यूल की तलाश में यूपी और दिल्ली में 16 जगह NIA के छापे

ISIS के नए मॉड्यूल की तलाश में यूपी और दिल्ली में 16 जगह NIA के छापे - NIA raids 16 places in Delhi, UP in probe against new ISIS module
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को आतंकी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल को लेकर चल रही अपनी जांच के सिलसिले में उत्तरप्रदेश और नई दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की।
आईएसआईएस के इस नए मॉड्यूल का नाम ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ है। NIA के एक प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी जारी है। इस बीच खबर है कि छापे के दौरान 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के जाफराबाद और उत्तर प्रदेश के अमरोहा समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई एनआईए और एटीएस की संयुक्त टीम ने की है। (Photo courtesy : ANI Twitter)