• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. NGT directs Delhi govt to submit report on quality of water
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 8 जनवरी 2017 (10:50 IST)

पानी की गुणवत्ता पर एनजीटी का दिल्ली सरकार से सवाल

पानी की गुणवत्ता पर एनजीटी का दिल्ली सरकार से सवाल - NGT directs Delhi govt to submit report on quality of water
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी के  विभिन्न इलाकों में पहुंचाए जा रहे जल की गुणवत्ता और मात्रा पर एक पूर्ण एवं समग्र रिपोर्ट जमा कराने के लिए निर्देश दिए हैं।
 
एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने समिति से 13 फरवरी  से पहले रिपोर्ट जमा करवाने के लिए कहा है। इस समिति में दिल्ली सरकार के पर्यावरण  सचिव, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली जल बोर्ड, केंद्रीय भूजल प्राधिकरण और नगर  निगमों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
 
पीठ ने कहा कि इसी बीच दिल्ली सरकार एक पूर्ण एवं समग्र रिपोर्ट पेश करेगी, जो अधिकरण  की ओर से जारी निर्देशों के अनुरूप होनी चाहिए। अधिकरण ने पूर्व में बार-बार निर्देश दिए जाने  के बावजूद राजधानी के घरों में पहुंचाए जाने वाले जल की गुणवत्ता से जुड़ी स्थिति रिपोर्ट  दिल्ली सरकार द्वारा पेश नहीं करने पर ऐतराज जताया था।
 
रविवार को तक एक भी रिपोर्ट जमा न कराए जाने की बात पर गौर करते हुए पीठ ने दिल्ली  सरकार के पर्यावरण सचिव को रिपोर्ट के साथ तलब किया था। पिछले साल राजधानी में जल  आपूर्ति के मुद्दे पर अधिकरण ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में क्या बोले मोदी...