गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navjot Sidhu has 44 lakh watches, total assets 44.63 crore
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जनवरी 2022 (23:24 IST)

नवजोत सिद्धू के पास 44 लाख की घड़ियां, कुल संपत्ति 44.63 करोड़

नवजोत सिद्धू के पास 44 लाख की घड़ियां, कुल संपत्ति 44.63 करोड़ - Navjot Sidhu has 44 lakh watches, total assets 44.63 crore
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा घोषित कुल 44.63 करोड़ रुपए की संपत्ति में दो ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी), 44 लाख रुपए की घड़ियां और 35 करोड़ रुपए की आवासीय संपत्तियां शामिल हैं।
 
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य सिद्धू (58) ने 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अमृतसर में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में सिद्धू ने अपनी संपत्ति की घोषणा की।
 
हलफनामे के मुताबिक कुल 44.63 करोड़ रुपए की संपत्ति में सिद्धू और उनकी पत्नी एवं पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू के नाम क्रमश: 3.28 करोड़ रुपए और 41.35 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है।
 
इसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने वित्त वर्ष 2020-21 में अपनी कुल आय 22.58 लाख रुपए घोषित की, जो 2016-17 की आय 94.18 लाख रुपए से कम है। 
 
सिद्धू द्वारा घोषित चल संपत्तियों में 1.19 करोड़ रुपए की दो टोयोटा लैंड क्रूजर, 11.43 लाख रुपए की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, 30 लाख रुपए के सोने के आभूषण और 44 लाख रुपए की घड़ियां हैं। 
 
हलफनामे के मुताबिक उनकी पत्नी नवजोत कौर के पास 70 लाख रुपए मूल्य के गहने हैं। वहीं अचल संपत्तियों में, सिद्धू ने पटियाला में छह शोरूम घोषित किए हैं, लेकिन उनके पास कृषि भूमि नहीं है।
 
सिद्धू ने पटियाला में 1,200 वर्ग गज में फैले अपने पैतृक आवास को भी 1.44 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। उन्होंने अमृतसर में करीब 34 करोड़ रुपए की अपनी 5,114 वर्ग गज की आवासीय संपत्ति होने की भी जानकारी दी है।
 
पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने शैक्षिक योग्यता के रूप में 1986 में पटियाला में पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक (बीए) की उपाधि हासिल करने का जिक्र किया है। उन्होंने विधायक के रूप में वेतन, किराए से होने वाली आमदनी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से पेंशन को अपनी आय का स्रोत घोषित किया है।
ये भी पढ़ें
आप के CM फेस भगवंत मान 1.97 करोड़ की संपत्ति के मालिक