गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi visited Tirupati temple
Written By
Last Updated :तिरुपति (आंध्रप्रदेश) , सोमवार, 27 नवंबर 2023 (13:13 IST)

पीएम मोदी ने किए तिरुपति मंदिर में दर्शन, भारतीयों की समृद्धि के लिए की प्रार्थना

Narendra Modi
Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने तिरुमला (Tirumala) स्थित भगवान वेंकटेश्वर (Tirumala के प्रसिद्ध मंदिर में सोमवार को दर्शन किए और सभी भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। प्रधानमंत्री सुबह करीब 8 बजे मंदिर पहुंचे। मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
 
मंदिर के पुजारियों ने मोदी को आशीर्वाद देते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण किया। प्रधानमंत्री रविवार रात तिरुमला पहुंचे थे। आंध्रप्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की थी। मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के लिए रवाना होंगे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta