पीएम मोदी ने दी चौधरी चरण सिंह को जयंती पर श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की 122वीं जयंती पर उन्हें सोमवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा। चौधरी चरण सिंह का जन्म 1902 में उत्तरप्रदेश के हापुड़ में हुआ था। उनके जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री थे।
ALSO READ: Jobs :PM मोदी कल रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री : मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही एक वीडियो भी साझा किया जिसमें चरण सिंह से जुड़े आयोजनों पर उनके द्वारा दिए गए भाषण संकलित किए गए हैं।
ALSO READ: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर
जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सिंह एक समाजवादी नेता थे जिन्हें किसानों का जबर्दस्त समर्थन प्राप्त था। वे अपने समय के दिग्गज नेताओं में से एक थे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta