शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi defamation notice
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 मई 2018 (00:00 IST)

मोदी और शाह को 100 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस

मोदी और शाह को 100 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस - Narendra Modi  defamation notice
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को विधिक नोटिस भेजे और उन्हें चेतावनी दी कि वे आपराधिक और दीवानी मानहानि के मामले दायर करेंगे। सिद्धारमैया पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर मोदी और शाह की ओर से निशाने साधे जा रहे हैं।
 
 
सिद्धारमैया ने इसके साथ ही भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ भी नोटिस भेजा है जिनके खिलाफ कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस नोटिस में उनसे बिना शर्त माफी मांगने या 100 करोड़ रुपए के मानहानि मामले का सामना करने को कहा गया है।
 
मोदी ने सिद्धारमैया के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हमले किए हैं और उनकी सरकार को 'सीधा रुपैया सरकार' और '10 प्रतिशत कमीशन सरकार' कहा है। मोदी ने अपने प्रचार अभियान के दौरान यह भी आरोप लगाया कि उनकी सरकार जहां व्यापार करने में आसानी की बात करती है, सिद्धारमैया सरकार हत्या में सुगमता का माहौल दे रही है।
 
सिद्धारमैया ने अपने नोटिस में प्रधानमंत्री एवं अन्य से मांग की है कि वे इलेक्ट्रानिक, प्रिंट और सोशल मीडिया के जरिए तत्काल सार्वजनित रूप से माफी मांगें और ऐसा नहीं करने पर उन्हें विधिक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। सिद्धारमैया ने अपने वकील और कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य वीएस उगरप्पा के जरिए भेजे नोटिस में कहा है कि सभी ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध किए हैं।
 
इसमें कहा गया है कि आपसे कहा जाता है कि आप आगे से ऐसे बयान देने से परहेज करें और तत्काल इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया के जरिए तुरंत बिना शर्त माफी मांगें जिसमें बयान और विज्ञापन आए हैं। (भाषा)