मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Amit Shah, Vijay Rupani
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मार्च 2017 (18:59 IST)

मोदी, शाह और रूपाणी की तस्वीरों पर पोती कालिख

मोदी, शाह और रूपाणी की तस्वीरों पर पोती कालिख - Narendra Modi, Amit Shah, Vijay Rupani
राजकोट। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के गृहनगर राजकोट में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के एक बैनर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्वयं रूपाणी की तस्वीर पर कालिख पोत देने के बाद इसे उतार लिया गया है।
आगामी 23 मार्च को शहीद दिवस के मद्देनजर शहर के कालावाड रोड पर स्वामीनारायण मंदिर के निकट शहीद दिवस कूच के लिए लगाए गए इस पोस्टर पर मोदी, शाह और रूपाणी के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी और गुजरात भाजयुमो के अध्यक्ष ऋत्विज पटेल तथा शहीद भगत सिंह आदि की भी तस्वीरें थीं।
 
इसमें केवल उक्त 3 नेताओं के ही चेहरे पर किसी ने कालिख पोत दी, जिसके बाद पार्टी ने सोमवार को इसे आनन-फानन में उतार दिया।
 
भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह किसकी कारस्तानी है। उन्होंने इसके पीछे उत्तरप्रदेश में पार्टी की भारी जीत से बौखलाएं राजनीतिक विरोधियों का हाथ होने की संभावना से इंकार नहीं किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वोडाफोन-आइडिया विलय साहसी कदम : सीओएआई