शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Vodafone Idea Merger, COAI
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मार्च 2017 (19:09 IST)

वोडाफोन-आइडिया विलय साहसी कदम : सीओएआई

Vodafone Idea Merger
नई दिल्ली। सेल्यूलर कंपनियों के संगठन सीओएआई ने आइडिया सेल्यूलर व वोडाफोन इंडिया के विलय को सोमवार को साहसी कदम करार दिया और कहा है कि एकीकृत मजबूत इकाई सरकार व उपभोक्ता दोनों के लिए फायदेमंद होगी। इसके साथ ही सीओएआई ने उम्मीद जताई है कि इस सौदे को त्वरित मंजूरी मिलेगी।
संगठन ने कहा है कि यह विलय न केवल संगठनात्मक परिदृश्य से बल्कि उपभोक्ताओं व सरकार के लिहाज से भी अच्छा होगा।
 
सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा कि यह दोनों कंपनियों की ओर से साहसी कदम है। यह भारत में दीर्घकाल तक बने रहने की उनकी मंशा को दिखाता है। सरकार की दृष्टि से इससे भुगतान के मामले में स्थिरता आएगी क्योंकि एक अधिक मजबूत कंपनी सामने आने वाली है। 
 
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन और देश के आदित्य बिड़ला समूह की आइडिया सेल्यूलर ने सोमवार को अपने कारोबार के विलय की घोषणा की। उनके विलय से दूरसंचार क्षेत्र में ग्राहक संख्या और राजस्व के लिहाज से सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी अस्तित्व में आएगी। (भाषा)