रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Amit Shah meeting
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (08:11 IST)

नरेन्द्र मोदी और अमित शाह लेंगे मुख्यमंत्रियों की क्लास...

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अगुवाई में मंगलवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक होने जा रही है। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा और इसी साल के अंत तक पार्टी शासित मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में आलाकमान पार्टी शासित राज्यों के हालात का जायजा लेने के साथ ही मुख्यमंत्रियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर सकता है।

बैठक दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलने की संभावना है। इसमें 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा पिछली बैठक में मुख्यमंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों पर भी बातचीत होगी और कामों की समीक्षा की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Government jobs : 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर नौकरियां, सैलरी हजारों में, ऐसे करें आवेदन