• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :तिरुवनंतपुरम , बुधवार, 20 अप्रैल 2016 (18:16 IST)

मोदी-अमित शाह की जोड़ी करेगी चुनाव प्रचार

मोदी-अमित शाह की जोड़ी करेगी चुनाव प्रचार - Narendra Modi
तिरुवनंतपुरम। भाजपा केरल में 16 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पूरी ताकत लगाना चाहती है और उसकी योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा अन्य शीर्ष पार्टी नेताओं को उन 70 में से कुछ रैलियों को संबोधित करने के लिए लाने की है, जो पार्टी आयोजित करना चाहती है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रचार का अगला चरण शुरू हो चुका है। भाजपा की योजना 25 अप्रैल से होने वाली रैलियों में पार्टी के शीर्ष नेताओं को आमंत्रित करने की है। इन शीर्ष नेताओं में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, एम. वेंकैया नायडू और निर्मला सीतारमण शामिल हैं।
 
राज्य विधानसभा की 140 सीटों में से 97 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है। उसकी मुख्य सहयोगी भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) है, जो 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शेष 6 सीटें छोटी पार्टियों को दी गई हैं।
 
बीडीजेएस एक नया राजनीतिक दल है, जो पिछड़े इझावा समुदाय में गहरी पकड़ रखने वाले संगठन 'श्री नारायण धर्म पारिपालाना योगम'(एसएनडीपी) ने बनाया है। बीडीजेएस के अध्यक्ष तुषार वेलापल्ली हैं, जो एसएनडीपी के महासचिव वेलापल्ली नेटसन के पुत्र हैं। (भाषा)