गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi government big decision on post mortem
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (11:54 IST)

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब 24 घंटे होगा पोस्टमार्टम

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब 24 घंटे होगा पोस्टमार्टम - Modi government big decision on post mortem
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एक बड़ा फैसला करते हुए सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम नहीं करने का फैसला बदल दिया है। अब 24 घंटे पोस्टमार्टम किया जा सकेगा।
 
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कू पर पोस्ट कर कहा कि अंग्रेजो के समय की व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा Post-mortem PM नरेन्द्र मोदी जी के ’Good Governance’ के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को पोस्टमार्टम करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्ट मार्टम कर पाएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि हत्या, सड़ चुके शव और संदिग्ध मौत की स्थिति में मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जाता है।
 
नए नियम के अनुसार कानून-व्यवस्था की स्थिति न हो, तब तक हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, क्षत-विक्षत शव जैसे मामलों में रात के समय पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार के संदेह को दूर करने और कानूनी मदद के लिए पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें
दिल्‍ली में आज से सरकारी शराब ठेके होंगे बंद, निजी विक्रेता ही कर सकेंगे बिक्री