रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. बड़ी खबर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पास वायुसेना का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (14:10 IST)

बड़ी खबर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पास वायुसेना का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त

MiG 21 trainer aircraft crashes | बड़ी खबर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पास वायुसेना का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर केे पास बुधवार सुबह वायुसेना का लड़ाकू जेट विमान मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय प्लेन अपने रूटीन गश्त पर था। दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

सूत्रों ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से बताया कि मिग 21 विमान ने यहां वायुसेना के हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में एक गांव के पास गिर गया।

इस विमान में एक ग्रुप कैप्टन और एक स्क्वॉड्रन लीडर बैठे थे। विमान में सवार दोनों पायलट पैराशूट की मदद से कूद गए। वे दोनों सुरक्षित बताए गए हैं। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
 
 
सूत्रों ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से कहा कि मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ग्वालियर से लगे चंबल संभाग के अधीन भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में आलूरी गांव के पास गिरा। सूचना मिलने पर सेना का हेलीकॉप्टर और जवान भी मौके पर पहुंचे।
 
विमान का मलबा आलूरी गांव के समीप चौधरीपुरा क्षेत्र में फैले होने की जानकारी सामने आई है। इस क्षेत्र में सेना और पुलिस के जवान भी पहुंच गए और उसे अपने कब्जे में ले लिया है।