• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LG returns file on DTC bus fare cuts to Delhi govt
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (10:47 IST)

नए एलजी ने भी दिया केजरीवाल सरकार को झटका, नहीं घटेगा किराया...

नए एलजी ने भी दिया केजरीवाल सरकार को झटका, नहीं घटेगा किराया... - LG returns file on DTC bus fare cuts to Delhi govt
नई दिल्ली। नए उप राज्यपाल अनिल बैजल केजरीवाल सरकार को झटका देते हुए उस प्रस्ताव को लौटा दिया है, जिसमें डीटीसी बसों के किराए में 75 फीसदी कटौती का प्रस्ताव था।
 
उपराज्यपाल बैजल ने प्रस्ताव को लौटाते हुए कहा कि इसे वित्त मंत्रालय की मंजूरी नहीं मिली है। वर्तमान में गैर-वातानुकूलित बसों में किराया 5, 10 और 15 रुपए और वातानुकूलित बसों में 15, 20 और 25 रुपए किराया लगता है। दिल्ली सरकार की 4,500 बसें चलती हैं।
 
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) और कलस्टर बसों के किराए में कमी के प्रस्ताव के अनुसार, यात्रियों को वातानुकूलित बसों में किराए के तौर पर सिर्फ 10 रुपए और गैर-वातानुकूलित बसों में 5 रुपए किराया देना होता, लेकिन उप राज्यपाल बैजल के प्रस्ताव लौटाने के बाद ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि 4 जनवरी को परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया था कि दिल्ली सरकार ने प्रस्तावित सिटी बस किराए में विशेष कमी करने की फाइल मंजूरी के लिए उप राज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजी है। उन्होंने प्रस्ताव को एक-दो दिन में मंजूरी मिलने की भी उम्मीद जताई थी। 
ये भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की हालत स्थिर