• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Laxmikant Parasekr
Written By
Last Modified: पणजी , मंगलवार, 11 नवंबर 2014 (19:13 IST)

गोवा के मुख्यमंत्री ने की दिल्ली में वाजपेयी से मुलाकात

लक्ष्‍मीकांत पारसेकर
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने नई दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की और अपनी नई पारी शुरू करने से पहले उनका आशीर्वाद लिया।
 
पारसेकर ने कहा, मुझे पांच वर्षों में वाजपेयीजी से मुलाकात करने का अवसर नहीं मिला था। मेरी उनसे आशीर्वाद लेने की इच्छा थी। उन्होंने रविवार को नई दिल्ली में वाजपेयी से मुलाकात की। पूर्व प्रधामंत्री पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, चूंकि वे बीमार हैं इसलिए किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं है, लेकिन मेरे शपथ ग्रहण (मुख्यमंत्री के रूप में) के बाद मुझे महसूस हुआ कि उनका आशीर्वाद लेना जरूरी है। पारसेकर ने कहा कि वाजपेयी से उनकी संक्षिप्त मुलाकात हुई।
 
गोवा के मुख्यमंत्री ने दो दिवसीय दिल्ली दौरे में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की। केंद्रीय मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात हुई। पारसेकर ने कहा, मोदीजी व्यस्त थे और उन्होंने 15 दिनों के बाद मिलने के लिए कहा है। (भाषा)