मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kiren Rijiju delays Air India flight, 3 offloaded
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 2 जुलाई 2015 (11:33 IST)

मंत्री किरण रिजिजू ने रुकवाया विमान, यात्रियों को उतारा

मंत्री किरण रिजिजू ने रुकवाया विमान, यात्रियों को उतारा - Kiren Rijiju delays Air India flight, 3 offloaded
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू उस समय विवादों के केंद्र में आ गए जब उनके कारण लेह से दिल्ली आने वाली एक उड़ान में करीब एक घंटे की देरी हुई। इतना ही नहीं उनके तथा उनके सहयोगी की खातिर विमान से तीन यात्रियों को उतार दिया गया जिनमें एक बच्चा भी था।
 
सूत्रों के अनुसार यह घटना 24 जून की है। उड़ान भरने के लिए विमान के दरवाजे बंद हो चुके थे लेकिन इसने तय समय पर उड़ान नहीं भरी क्योंकि रिजिजू और उनके पीए को सवार होना था। सूत्रों ने कहा कि जब वह पहुंचे तो तीन यात्रियों को कथित तौर पर विमान से नीचे उतार दिया गया।
 
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी गई है।
 
रिजिजू का दावा है कि उड़ान में देरी नहीं हुई क्योंकि रवानगी के समय में तकनीकी कारणों से पहले से ही बदलाव किया गया था। रिजिजू ने कहा कि रवानगी 11:40 पर हुई। मैं नहीं जानता, हो सकता है कि समय में बदलाव का मुद्दा रहा हो। यह विलंब नहीं था। यह गलतफहमी है।
 
उन्होंने कहा कि वह सिंधु दर्शन महोत्सव में भाग लेकर दिल्ली लौट रहे थे और उसी समय एयर इंडिया की उड़ान के ‘समय में अचानक से बदलाव हुआ था।

मंत्री ने कहा, 'मैं लेह से हेलीकॉप्टर के जरिए लौटने वाला था। परंतु मौसम खराब था और हेलीकॉप्टर श्रीनगर तक नहीं जा सकता था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने मुझसे कहा कि मैं एयर इंडिया की उड़ान पकड़ लूं।
 
यह पूछे जाने पर कि तीन यात्रियों को उतारा गया था तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है। वीआईपी महाराजा पर चुप्पी तोड़े मोदी... अगले पन्ने पर...

इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
 
उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के वीआइपी महाराजा ने एयर इंडिया का विमान देर करवाया इतना ही नहीं यात्रियों को विमान से उतारा। अब तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने घमंडी मंत्रियों के बारे में कुछ बोलना चाहिए।