• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal asks Rahul to expose Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (11:12 IST)

केजरीवाल का राहुल से सवाल, कब कर रहे हैं मोदी के भ्रष्टाचार का खुलासा...

केजरीवाल का राहुल से सवाल, कब कर रहे हैं मोदी के भ्रष्टाचार का खुलासा... - Kejriwal asks Rahul to expose Modi
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि वे प्रधानमंत्री मोदी के निजी भ्रष्टाचार का खुलासा कब करेंगे। उन्होंने मोदी से राहुल की मुलाकात पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं दोनों नेताओं में कोई डील तो नहीं हुई है। 
 
केजरीवाल ने राहुल गांधी के उस ट्वीट को भी रिट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री से मिलकर किसानों की समस्या पर बात की और उनके ऋण माफ कर उन्हें जल्द से जल्द राहत प्रदान करने की अपील की। 


 
बाद में केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में राजनीतिक पार्टियों को छूट दिए जाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नियम खराब है। पार्टियों के फंड की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि कहीं राहुल ने मोदी से कोई डील तो नहीं कर ली। 

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया था कि उनके पास पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी ऐसी जानकारी है जिससे उनके 'नोटबंदी के फैसले का गुब्‍बारा' फूट जाएगा, लेकिन उन्‍हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के अंदाज़ में पत्रकारों से 'उनके होंठों की भाषा पढ़ने' के लिए कहा, और घोषणा की कि उनके पास ऐसी जानकारी है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'निजी भ्रष्टाचार' की पोल खुल जाएगी।