कन्हैया कुमार के लिए विस्फोटक भरा पार्सल, धमकी
पुणे। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के पुणे स्थित कार्यालय में किसी अज्ञात व्यक्ति ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को धमकीभरा एक पत्र, विस्फोटक और विस्फोटक पावडर रखा एक पार्सल भेजा है।
पत्र में एफटीआईआई निदेशक को चेतावनी दी गई है कि वह कन्हैया को संस्थान में प्रवेश करने की अनुमति न दे। संस्थान के निदेशक भूपेंद्र कैंथोला ने कहा, पार्सल शनिवार को शाम को मिला और इसके संदिग्ध पाए जाने पर हमने पुलिस को सूचना दी।
पुणे पुलिस के संयुक्त आयुक्त सुनील रामानंद ने कहा, यह पार्सल ठीक वैसा ही है जैसा पहले संभाजी ब्रिगेड के कार्यालय को भेजा गया था। बम निरोधक दस्ते ने पार्सल की सामग्री की जांच की तो उसमें एक छोटा विस्फोटक और सफेद पावडर मिला, जिसके विस्फोटक होने का संदेह है।
रामानंद ने कहा, इसे आगे की जांच के लिए फारेंसिक लैब भेजा गया है। हम डेक्कन पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर रहे हैं। (वार्ता)