Narmada River Bridge, Narmada River, Chheepaner naav Ghat
Written By
Last Updated :हरदा , सोमवार, 9 मई 2016 (00:49 IST)
ताश के पत्तों सा ढहा नर्मदा नदी पर बना पुल
- कीर्ति राजेश चौरसिया
हरदा। हरदा जिले में नर्मदा नदी पर बना लोहे का पुल तेज आंधी और हवा के चलते टूट गया, यह पुल छीपानेर नाव घाट पर बना था, पुल टूटने पर उस वक्त उस पर कोई नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, फिलहाल बड़ा हादसा होते-होते टल गया है, वरना कई जानें जा सकतीं थीं।
तक़रीबन 3 माह पहले ही बनकर तैयार हुआ था यह पुल, इस पुल की गुणवत्ता और मजबूती पर पहले ही सवाल खड़े किए गए थे पर भ्रष्ट समाज के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया और नतीजा आज आपके सामने है। मजे की बात तो यह है कि अभी इस पुल का लोकार्पण तक नहीं हो पाया था, और ये हाल हो गया...